Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2022 09:05 PM

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को भारतीय सेना के डल्हौजी मिलिट्री स्टेशन द्वारा ऐतिहासिक चम्बा चौगान में डैमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। इसमें जिला भर के लगभग 104 युवाओं ने भाग लिया।
चम्बा (काकू): अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को भारतीय सेना के डल्हौजी मिलिट्री स्टेशन द्वारा ऐतिहासिक चम्बा चौगान में डैमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। इसमें जिला भर के लगभग 104 युवाओं ने भाग लिया। इसके अलावा 29 एनसीसी कैडेट्स व 19 एक्स सर्विसमैन भी डैमोस्ट्रेशन में शामिल हुए। इस मौके पर युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यही नहीं, इस योजना के तहत भर्ती का डैमो भी दिया गया।

दौड़ में पहले 3 स्थानों पर रहे युवाओं को किया सम्मानित
डैमोस्ट्रेशन के दौरान युवाओं ने जहां दौड़ लगाई, वहीं उनका मेडिकल भी किया गया। इसके अलावा युवाओं को भर्ती के लिए आवश्यक सभी प्रकार की औपचारिकताओं के बारे में बताया गया। इस दौरान आयोजित दौड़ में पहले 3 स्थानों पर रहे युवाओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। यह डैमोस्ट्रेशन जे एडं के रायफल के कमांडैंट अधिकारी के आदेशानुसार मेजर टी.आप्रो की देखरेख में हुआ। उन्होंने बताया कि डैमोस्ट्रेशन में अग्निवीर बनने के लिए योग्यता, मापदंड, वेतन और अन्य भत्ते और सुविधाओं तथा अग्निपथ योजना के फायदे के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा की गई इस पहल की प्रशासन व जन साधारण ने सराहना की है।
11 से 24 सितम्बर तक होगी कांगड़ा और चम्बा के युवाओं की भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा 11 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के चयन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इसमें कांगड़ा और चम्बा के युवा भाग लेंगे। युवाओं का अग्निवीर के चयन के लिए भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 जुलाई से शुरू हो गया है। पंजीकरण विंडो 30 दिनों के लिए खुली रहेगी। यह रैली अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आयोजित की जाएगी। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है। हिमाचल अधिवास छात्र जिन्होंने कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं पास की है और जिनका जन्म 1 अक्तूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ है वे वैबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड के आधार पर इन रैलियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here