दशहरा उत्सव में घाटे का सौदा बनने लगा पशु व्यापार, गाय पालने के इच्छुक नहीं ग्रामीण(Video)

Edited By Simpy Khanna, Updated: 11 Oct, 2019 06:12 PM

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में पशु का व्यापार अब घाटे का सौदा बनने लगा है। पावर टीलर और ट्रैकर ने पशुओं के कारोबार को चौपट कर दिया है। इस बार पशु व्यापारियों को सीधे तौर पर घाटा उठाना पड़ रहा है

कुल्लू (मनमिंदर) : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में पशु का व्यापार अब घाटे का सौदा बनने लगा है। पावर टीलर और ट्रैकर ने पशुओं के कारोबार को चौपट कर दिया है। इस बार पशु व्यापारियों को सीधे तौर पर घाटा उठाना पड़ रहा है। कुल्लू दशहरा उत्सव में जो पशु व्यापारी कुल्लू पहुंचे हैं उनके पशुओं को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। जिससे व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू पहुंचे पशु व्यापारियों का कहना है कि उन्हें इस बार अच्छा खासा व्यापार होने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें पूरी तरह से निराशा मिली है।
PunjabKesari

उनका कहना है कि लोग खेतीबाड़ी करने के लिए अब ट्रैकर पावर टीलर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे कृषि के लिए बैलों की जगह ट्रैकटरों से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में पशु व्यापार कम होता जा रहा है। इससे पशु व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। मंडी, सुंदरनगर से आए हुए पशु व्यापारियों जगदीश, सोनू ने बताया कि वे पिछले करीब 25 सालों से कुल्लू दशहरा उत्सव में पशुओं का कारोबार करने रहे हैं, लेकिन इस बार उनका कारोबार पूरी तरह से सिमट कर रह गया है।
PunjabKesari

हालांकि दशहरा उत्सव में उन्होंने गाए के दाम काफी गिरा रखे थे, उसके बाद भी खरीददार नहीं मिला है। इस बार देसी और जरसी गाए को बेचने के लाया गया था जिनकी कीमत 10 से 50 हजार रुपए तक रखी गई थी। पशुव्यापारियों की मानें तो एक समय था जब कुल्लू दशहरा उत्सव में 500 गए और 400 बैलों की बिक्री होती थी लेकिन धीरे धीरे यह कारोबार सिमटता चला गया। जबकि पिछले वर्ष तक भी पशुओं का कारोबार अच्छा चल रहा था परंतु इस बार यह कारोबार 25 गाए तक ही उतर गया है। यदि आने वाले सालों में भी ऐसा ही रहा तो पशु व्यापारी दशहरा में आना बंद कर देंगे और उन्हें भी इस कारोबार को छोड़कर कोई और व्यवसाय करने को मजबूर होना पडे़गा। वहीं पशुपालन विभाग की तरफ से भी मेले में आये व्यपारियो के लिए कैंप भी लगाया गया है और उनको वह दवाइया भी उयलब्ध करवाई जा रही है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!