Himachal: पापा का इंतजार कर रहे 12 साल के मासूम को हाइड्रा क्रेन ने कुचला... लोगों ने किया चक्का जाम

Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2026 10:16 AM

an innocent child was crushed by a hydraulic crane leading to a road blockade

किसे पता था कि सड़क किनारे पिता के साथ चंद पलों का इंतजार, 12 वर्षीय पार्थ के जीवन का अंतिम पड़ाव बन जाएगा। पांवटा साहिब–गुम्मा नेशनल हाईवे (NH-707) पर एक बेलगाम हाइड्रा क्रेन ने न केवल एक मासूम की जान ली, बल्कि पूरे इलाके के सब्र का बांध भी तोड़...

हिमाचल डेस्क। (पांवटा साहिब): किसे पता था कि सड़क किनारे पिता के साथ चंद पलों का इंतजार, 12 वर्षीय पार्थ के जीवन का अंतिम पड़ाव बन जाएगा। पांवटा साहिब–गुम्मा नेशनल हाईवे (NH-707) पर एक बेलगाम हाइड्रा क्रेन ने न केवल एक मासूम की जान ली, बल्कि पूरे इलाके के सब्र का बांध भी तोड़ दिया। यह हादसा महज एक संयोग नहीं, बल्कि निर्माणाधीन सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का खौफनाक नतीजा है।

हादसे का मंजर: पलक झपकते ही उजड़ गई दुनिया

खजियार गाँव के रहने वाले सुरेश कुमार अपनी स्कूटी से बेटे पार्थ के साथ कहीं जा रहे थे। कमरऊ के पास उन्होंने कुछ सामान लेने के लिए सड़क किनारे वाहन खड़ा किया। पिता सामान लेने उतरे ही थे और पार्थ स्कूटी पर बैठा उनका इंतज़ार कर रहा था। इसी बीच, निर्माण कार्य में लगी एक भारी-भरकम हाइड्रा क्रेन वहां से गुजरी। चालक की लापरवाही का आलम यह था कि क्रेन का पिछला टायर किनारे खड़ी स्कूटी को रौंदता चला गया। इस भीषण टक्कर में मासूम पार्थ गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

आक्रोश की आग: घंटों ठप रहा नेशनल हाईवे

जैसे ही यह दुखद समाचार फैला, स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुरक्षा इंतजामों में ढिलाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-707 पर डेरा डाल दिया। लोगों की मांग थी कि निर्माण कंपनी के आला अधिकारी मौके पर आएं और जवाबदेही तय हो।

चक्का जाम: करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

नारेबाजी: प्रदर्शनकारियों ने निर्माण कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

अधिकारियों की दौड़-भाग: स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम कफोटा ओपी ठाकुर और डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रशासनिक रुख और अनसुलझे सवाल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि की है कि पुलिस बल स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास में जुटा है। हालांकि, देर शाम तक भी हाईवे पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया था। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है और क्रेन चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!