Edited By Kuldeep, Updated: 21 Apr, 2025 03:52 PM

पुलिस थाना अम्ब के तहत कुठेड़ा खैरला में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अम्ब (अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब के तहत कुठेड़ा खैरला में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अम्ब-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पड़ते कुठेड़ा खैरला में रविवार शाम को इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के समीप अम्ब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी।
हादसे में घायल वृद्ध को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया लेकिन वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस सड़क हादसे में सतपाल सिंह (81) पुत्र संत राम निवासी कुठेड़ा खैरला की मौत हो गई। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सड़क हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बनती धाराओं के तहत आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।