Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jan, 2025 03:48 PM
पुलिस थाना अम्ब के तहत लोअर अन्दौरा में हुई मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अम्ब (अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब के तहत लोअर अन्दौरा में हुई मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राजिन्द्र कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी लोअर अन्दौरा ने शिकायत में बताया है कि गत दिवस देर सायं करीब 8.30 बजे रात को जब मैं अपना ट्रैक्टर का सामान लेकर अपने घर को आ रहा था तो गांव में एक दुकान के पीछे लड़ाई हो रही थी। मैंने मोटर साइकिल को रोककर लड़ाई कर रहे लोगों को छुड़ाने गया।
जब मैं उन्हें लड़ाई करने से रोक रहा था तो एक व्यक्ति ने वहां पर पड़ी लोहे की दराट उठाकर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने आरोप लगाया है कि इस घटना के दौरान उसे गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।