Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 12:27 PM

छोटे वाहन भी चोर गिरोह के निशाने पर हैं। अब चोरों ने रेलवे स्टेशन अम्ब के नजदीक पड़ते प्रताप नगर अम्ब वार्ड नम्बर-8 में घर के बाहर पार्क की हुई आल्टो कार को चोरी कर लिया है।
अम्ब (अश्विनी): छोटे वाहन भी चोर गिरोह के निशाने पर हैं। अब चोरों ने रेलवे स्टेशन अम्ब के नजदीक पड़ते प्रताप नगर अम्ब वार्ड नम्बर-8 में घर के बाहर पार्क की हुई आल्टो कार को चोरी कर लिया है। दीपू राणा पुत्र हरि राम ने बताया कि उसने रात को कार घर से बाहर पार्क की थी। रविवार सुबह कार गायब थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि दो लोग सुबह 3.45 बजे कार को लेकर यहां से निकले हैं। गौरतलब है कि 2 मार्च की रात्रि मुबारिकपुर रोड अम्ब में स्थित योगेश्वर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के बाहर पार्क कार चोरी हो गई थी। एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय का कहना है कि पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।