Edited By Kuldeep, Updated: 29 May, 2023 09:42 PM

अम्ब थाना में एक महिला पटवारी ने भाई-बहन पर उसके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पटवार वृत्त धुसाड़ा में तैनात महिला पटवारी शिखा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार को उप महाल सलूरी में निशानदेही रखी हुई थी।
अम्ब (विवेक): अम्ब थाना में एक महिला पटवारी ने भाई-बहन पर उसके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पटवार वृत्त धुसाड़ा में तैनात महिला पटवारी शिखा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार को उप महाल सलूरी में निशानदेही रखी हुई थी। निशानदेही के लिए वह कानूनगो पवन कुमार के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर कार्य निशानदेही शुरू करने से पूर्व ही सुनीता देवी पुत्री शान्ति व उसका भाई आदर्श कुमार पुत्र शांति ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए निशानदेही नहीं करने दी। उन दोनों भाई-बहन ने गाली-गलौच व हाथापाई करनी शुरू कर दी और धमकी दी कि आप इस निशानदेही को करके बताओ। पुलिस ने दोनों भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि की है।