3 साल के बाद इस वर्ष 12वीं में एक लाख से अधिक देंगे परीक्षा

Edited By prashant sharma, Updated: 22 Mar, 2021 11:07 AM

after 3 years this year more than one lakh will be given exams in class 12th

3 साल के बाद इस वर्ष 12वीं में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पिछले कुछ सालों में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आ रही थी लेकिन इस वर्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा में 12वीं के...

धर्मशाला (नवीन) : 3 साल के बाद इस वर्ष 12वीं में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पिछले कुछ सालों में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आ रही थी लेकिन इस वर्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा में 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख से अधिक होगी। मार्च 2017 में 12वीं में 102075 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। उसके बाद लगातार 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आ रही थी। मार्च 2018 में 98281, मार्च 2019 में 95492 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इसके अलावा पिछले वर्ष 12वीं में 86 हजार 633 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे जबकि इस वर्ष 12वीं में एक लाख 974 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण गत वर्ष दसवीं व 12वीं की कक्षाओं को छोड़ अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी प्रमोट हुए थे। प्रमोट हुए विद्यार्थी बोर्ड कक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने का कारण हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है।

दसवीं के परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ी

दसवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। मार्च 2017 में दसवीं में 1,15,311 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। मार्च 2018 में 1,09,678 तथा मार्च 2019 में 1,11,980 परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा देने के लिए अपीयर हुए थे। इसी तरह पिछले वर्ष जहां दसवीं में 1 लाख 4 हजार 323 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी तो इस वर्ष दसवीं में एक लाख 16 हजार 949 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस वर्ष दसवीं में एक लाख 16 हजार 949 तथा 12वीं में एक लाख 974 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे। पिछले साल के मुकाबलें इस साल संख्या में बढ़ौतरी हुई है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!