हिमाचल के लाल आदर्श वर्मा ने बढ़ाया मान, भारतीय सेना में संभाली मेजर जनरल की कमान

Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 06:52 PM

adarsh verma took over the command of major general in indian army

वीर भूमि हमीरपुर के जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-5 के रहने वाले आदर्श वर्मा पुत्र अंगत राम वर्मा भारतीय सेना में मेजर जनरल बन गए हैं। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।

हमीरपुर (राजीव): वीर भूमि हमीरपुर के जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-5 के रहने वाले आदर्श वर्मा पुत्र अंगत राम वर्मा भारतीय सेना में मेजर जनरल बन गए हैं। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। मेजर जनरल आदर्श वर्मा को विशिष्ट सेवा मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय सेना की अग्निवाज डिवीजन की कमान मेजर जनरल अमर पाल सिंह चहल (सेना मैडल) से संभाली है। 
PunjabKesari

कमान संभालते ही मेजर जनरल आदर्श वर्मा ने सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों से कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने, भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तैयारी रखने और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि सैनिक भावना को हमेशा ऊंचा रखें और मिशन के अनुसार प्रशिक्षण को प्राथमिकता दें। 

बता दें कि जैसे ही आदर्श वर्मा के मेजर जनरल की खबर हमीरपुर में पहुंची ताे पूरे जिला में खुशी की लहर दाैड़ गई। उनके परिवार, मित्रों और जान-पहचान के लोगों में गर्व का माहौल है। यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को भी संदेश देती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी ऊंचे मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। आदर्श वर्मा की यह कामयाबी हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है और युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!