Edited By Vijay, Updated: 17 Aug, 2022 07:06 PM

आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शिमला पहुंच गए हैं। उन्होंने शिक्षा मॉडल को लेकर प्रदेश के जनता को 5 गारंटी दी हैं।
शिमला (ब्यूरो): आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शिमला पहुंच गए हैं। उन्होंने शिक्षा मॉडल को लेकर प्रदेश के जनता को 5 गारंटी दी हैं। उनके अनुसार आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा दिलाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों की फीस नाजायज रूप से नहीं बढ़ने दी जाएगी। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा व स्कूलों में खाली पड़े सभी शिक्षकों के पदों काे भरा जाएगा और शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई काम नहीं दिया जाएगा।
सिसोदिया ने भाजपा सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि शिक्षा को मुफ्त की रेवड़ियां कहकर मजाक न उड़ा जाए। आपके लिए यह मुफ्त की रेवड़ियां होंगी लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए गारंटियां हैं। वहीं भगवंत सिंह मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ दावे ही नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार को मात्र 5 महीने हुए हैं और हमने बिजली मुफ्त देने व मोहल्ला क्लीनिक की गारंटी को पूरा करके दिखा दिया है। उक्त दोनों नेताओं ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को वोट करेगी और सरकार बनाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here