Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 10:55 PM
हालांकि पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर पर प्रतिबंध है लेकिन चोरी-छिपे यह अभी भी बाजारों में पहुंच रही है।
ऊना (मनोहर): हालांकि पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर पर प्रतिबंध है लेकिन चोरी-छिपे यह अभी भी बाजारों में पहुंच रही है। इसी डोर की चपेट में शुक्रवार को ऊना का एक युवक आ गया। स्कूटी पर जा रहे इस युवक के गले में यह डोर फंसी जिससे उसके गले में कट लग गया।
हालांकि वह कम स्पीड पर था जिससे बचाव हो गया लेकिन बढ़ते हुए मामलों को लेकर इस पर सख्ती करने की जरूरत है। हालांकि प्रतिबंध के बावजूद हिदायतें भी जारी की गई थीं कि कोई भी इस चाइना डोर का कारोबार न करे। इसके बावजूद यह कहां से आ रही है, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।