Mandi: चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत, साथी संग किया था सेवन

Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2025 09:11 PM

a young man died of an overdose of chitta he had consumed it with his friend

मंडी शहर के मंगवाई स्थित एक होटल में बुधवार रात चिट्टे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई है।

मंडी (रजनीश): मंडी शहर के मंगवाई स्थित एक होटल में बुधवार रात चिट्टे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात मंगवाई के निजी होटल में अवनीप गुलेरिया निवासी गांव डंगार व जिला मंडी और रोहित कश्यप निवासी डाकघर हवाण, तहसील घुमारवीं व जिला बिलासपुर ठहरे थे। दोनों ने कमरे में चिट्टा का सेवन किया और ओवरडोज के कारण रोहित कश्यप की तबीयत बिगड़ गई। शिकायतकर्त्ता प्यारे राम पुत्र शेष राम, जो होटल में कार्यरत हैं, के अनुसार अवनीप गुलेरिया अपने साथी रोहित कश्यप को कमरे में अंदर से बंद करके बिना किसी सूचना के फरार हो गया।

इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सिटी चौकी से पुलिस हाेटल के कमरे में पहुंची और 108 एम्बुलैंस में बेहोश युवक रोहित कश्यप को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया। वहां से युवक को गंभीर हालत के चलते मैडीकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सदर मंडी में होटल कर्मचारी प्यारे राम के बयान पर फरार युवक अवनीप गुलेरिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीरवार को पुलिस ने मौके से फरार हुए अवनीप गुलेरिया और उसके साथी अंकुश और राहुल सेन को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!