सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए शीघ्र बुलाई जाएगी बैठक: विक्रमादित्य सिंह

Edited By Jyoti M, Updated: 20 Sep, 2024 05:11 PM

a meeting will be called regarding the demands of sanitation workers

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला स्थित गयेटी थियेटर में ’दी जाॅर्ज इंस्टीटूशन फाॅर ग्लोबल हैल्थ’ संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला स्थित गयेटी थियेटर में ’दी जाॅर्ज इंस्टीटूशन फाॅर ग्लोबल हैल्थ’ संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिमला शहर की खूबसूरती के लिए सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि बरसात एवं सर्दियों के दौरान जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते, उस समय सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से जारी रखते है। इसलिए वर्तमान सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है और मंत्री होने के नाते यह जिम्मेवारी बनती है कि उनकी मांगों एवं समस्याओं का निपटारा शीघ्र हो। इसी को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी युनियन के साथ शीघ्र ही एक बैठक आयोजित की जाएगी और चर्चा कर साकारात्क निर्णय लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर शहरवासियों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर तथा आसपास के सीवरेज सिस्टम में सुधार करना भी सरकार की प्राथमिकता है। 

विधायक शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र हरीश जनार्था ने कहा कि यह सेहब (एसईएचबी) सोसाईटी 2009 से कार्य कर रही है जिसमें उस समय 500 से अधिक सदस्य थे लेकिन वर्तमान में सोसाइटी के सदस्यों की संख्या 1500 से अधिक हो गई है जो कि अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि किसी संस्था को चलाने के लिए समय-समय पर जनरल हाऊस करवाना जरूरी होता है लेकिन सेहब संस्था के माध्यम से अभी तक एक भी जरनल हाऊस नहीं हुआ है जोकि चिंता का विषय है।

उन्होंने महापौर नगर निगम शिमला से शीघ्र ही एक जनरल हाऊस बुलाने का आग्रह किया ताकि सफाई कर्मचारियों की मांगों सहित स्थायी पॉलिसी बनाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा सके। दी जार्ज इंस्टीटूशन फॉर ग्लोबल हेल्थ संस्था द्वारा शहर में संस्था के माध्यम से सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कचरा प्रबंधन एवं आ रही दिक्कतों से संबंधित जानकारी देने के लिए एक लघु फिल्म ’अ डाॅकुमेंटरी ऑफ़ द वर्क एण्ड लाईफ ऑफ़ वेस्ट’ भी दिखाई। 

इस अवसर पर महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर ऊमा कौशल, आयुक्त नगर निगम भूपेन्द्र अत्री, परियोजना प्रभारी दी जाॅर्ज इंसीच्युषन फाॅर ग्लोबल हैल्थ संस्था सुरेखा, रिसर्च फैलो श्रुति मूर्थी एवं ईनायत सिंह कोकर, समस्त नगर निगम पार्षदगण,श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष अमित भाटिया, महासचिव ओम प्रकाश, मुख्य सलाहाकार पालाराम, नगर निगम शिमला के सफाई कर्मचारी, मजदूर युनियन के अध्यक्ष नागेश बाल्मिकी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव विनोद गेहलोत, राकेश रटवाल, जितेंद्र मटटू सहित नगर निगम शिमला के अधीन कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारी एवं अन्यगणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!