Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2025 04:15 PM

हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर और सतलुज नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। एसजेवीएन लिमिटेड के नाथपा झाखड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन प्रबंधन ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि....
रामपुर बुशहर (संतोष): हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर और सतलुज नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। एसजेवीएन लिमिटेड के नाथपा झाखड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन प्रबंधन ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बुधवार को बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने की संभावना है।
परियोजना प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बांध के रेडियल गेटों के आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना है। इस प्रक्रिया के तहत बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेडियल गेटों के माध्यम से लगभग 170 क्यूमेक पानी सतलुज नदी में छोड़ा जाएगा। अचानक पानी छोड़े जाने से नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ाैतरी होगी, ऐसे में नदी के किनारे या निचले इलाकों में किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधि जानलेवा साबित हो सकती है। पानी के तेज बहाव से जानमाल के नुक्सान का अंदेशा है।
स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए रामपुर बुशहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे बुधवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के दौरान सतलुज नदी के किनारों से पूरी तरह दूर रहें। साथ ही, प्रशासन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे पर्यटकों और अन्य लोगों को भी इस खतरे के प्रति जागरूक करें और नदी के पास जाने से रोकें।