Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2025 04:44 PM
सरकाघाट मुख्यालय में मंगलवार को एक पैराग्लाइडर काफी देर तक आसमान में उड़ता रहा जिसे लोग निहारते रहे।
सरकाघाट (महाजन): सरकाघाट मुख्यालय में मंगलवार को एक पैराग्लाइडर काफी देर तक आसमान में उड़ता रहा जिसे लोग निहारते रहे। इसके बाद रोपा कालोनी के पीछे खेतों में पैराग्लाइडर ने सेफ लैंडिंग की। बताया जा रहा है कि बीड़ बिलिंग से रोमांचक गतिविधियों के तहत पैराग्लाइडर उड़ान भरने के बाद भटक कर सरकाघाट पहुंच गया था।