Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2025 01:35 PM

कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर ग्राम पंचायत जरड भुठ्ठीब कॉलोनी के गदोरी गांव में सुबह अचानक एक रिहायशी मकान में आग लग गई। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करने के बाद आगजनी की...
कुल्लू (दिलीप)। कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर ग्राम पंचायत जरड भुठ्ठीब कॉलोनी के गदोरी गांव में सुबह अचानक एक रिहायशी मकान में आग लग गई। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करने के बाद आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचते ही आग को बुझाने का कार्य शुरू किया और करीब 20 मिनट में अग्निशमन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
इस आगजनी की घटना में कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जिसमें लकड़ी का सामान, कपड़े और सिलाई मशीन के साथ-साथ अन्य सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन और आगजनिक के कर्म की छानबीन की जा रही है।
पीड़ित मकान मालिक मोहिनी बौद्ध का आरोप है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उनके मकान में आग लगी है और जिसको लेकर उन्होंने कई बार बिजली विभाग को बिजली के पोल से हो रही पार्किंग को लेकर शिकायत दी थी लेकिन बिजली विभाग की अनदेखी के कारण स्पार्किंग को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसके कारण उनके मकान में आग लगी और उससे उसका काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि इस आगज़नी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिस कमरे में आग लगी उस दौरान परिवार के सदस्य कमरे में मौजूद थे और देखते ही देखते आग का धुआं पूरे ग्राउंड फ्लोर के सभी कमरों में घुसने लगा।
उन्होंने सरकार, प्रशासन से मांग की है कि आगजनी में हुए नुकसान को लेकर उचित मुआवजा दिया जाए। स्थानीय निवासी अंजना ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से बिजली के पोल से लगातार पार्किंग हो रही थी और बिजली आ और बिजली जा रही थी और आज सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और उसके बाद स्थानीय आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि अग्नि विभाग को भी आज की सूचना दी गई और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार बिजली के पोल से पार्किंग हो रही है उसे अन्य मकानों को भी आग से नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इस पोल से पार्किंग की समस्या को लेकर स्थाई समाधान करें ताकि भविष्य में इस तरह की आगजनी की घटना ना हो सके। अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी अजय शर्मा ने कहा कि अग्निशमन विभाग को 10:55 के आसपास आज की सूचना मिली और उन्होंने कहा कि 10:56 पर अग्निशमन विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हुआ और 11:16 पर घटना स्तर पर पहुंच कर तुरंत आग को बुझाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर जिस कमरे में आग लगी थी और उसके साथ-साथ अन्य एक दुकान में आग लगी थी और आग पर तुरंत काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है।