शिक्षा क्षेत्र में 9850 करोड़ का बजट आवंटित: शिक्षा मंत्री

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Mar, 2025 09:37 AM

a budget of rs 9850 crore has been allocated for the education sector

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश...

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णय लिए जा रहे है।शैक्षणिक सत्र के दौरान अध्यापकों का स्थानांतरण बंद करने का निर्णय किया गया है ताकि सत्र के दौरान छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णयों से उचित परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे। 'एएसएआर' की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने रीडिंग एवं लर्निंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को सिंगापुर एवं कंबोडिया जैसे देशों में एक्सपोजर विजिट पर भेजा जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में वर्षों से लटके रिक्त पदों को भरा जा रहा है। महाविद्याल में 100 प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा गया है, वहीं 19 रेगुलर प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार, उपनिदेशक के 37 पद पर पदोन्नति को गई है। इसके साथ-साथ 484 सहायक प्रोफेसर के पदों की भर्ती की जा चुकी है जिससे 80 प्रतिशत रिक्त पदों को भरा गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 3500 अध्यापकों की भर्ती बेच वाइस की गई है। वहीं 3100 के आसपास अध्यापकों की भर्ती आयोग के माध्यम से की गई है। इसके अतिरिक्त, 700 से अधिक के पद पीजीटी के भरे गए है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने 9850 करोड़ का बजट शिक्षा क्षेत्र में आवंटित किया है जो कुल बजट का लगभग 17 प्रतिशत है। 

उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में मल्टीपरपज हॉल के लिए 6 करोड़ 37 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। एफआरए की अनुमति मिलते ही कार्य को शुरू किया जाएगा। महाविद्यालय में व्यवसायोन्मुख विषय को शुरू करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। वहीं नॉन टीचिंग के खाली पदों को भी भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हम सभी के लिए नशा एक चुनौती बन चुका है। इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि नशे जैसी कुरीतियों से क्षेत्र तथा प्रदेश को बचाया जा सके। शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय ठियोग के उत्कृष्ट छात्रों को वार्षिक पारितोषिक वितरित किए। 

ठियोग क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं - कुलदीप राठौर 

विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ठियोग क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उनसे सीधा संवाद करे ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान कर क्षेत्र को आगे ले जाया जा सके । कुलदीप राठौर ने कहा कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति के बावजूद भी ठियोग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। ठियोग सीवरेज प्रणाली का कार्य पुनः आरंभ किया जा चुका है। अमरुत योजना के तहत 15 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र में पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा अन्य विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के खोए हुए स्वरूप पर कार्य कर आज शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर कार्य कर रही है । राजकीय महाविद्यालय ठियोग में सुधार के हर संभव प्रयास किए जा रहे है जिसके लिए हमेशा से ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का सहयोग रहता है। राजकीय महाविद्यालय ठियोग के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह राठौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय की मांगो एवं समस्याओं को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता महेंद्र झरैक, उपमंडलाधिकारी (ना॰) मुकेश शर्मा, डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा, डीएफओ मनीष, सत्यजीत नेगी, दिग्विजय चंद, देवेंद्र नेगी, राजेश कंवर, संजय शर्मा, विवेक थापर, जेपी वर्मा, रीना, राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, ललिता चंदन सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!