Edited By prashant sharma, Updated: 29 Oct, 2021 10:33 AM

पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत जलरियां से पीछे पड़ते पुराना गुलेर क्षेत्र में एक राहगीर से पुलिस ने देसी शराब बरामद की है। वीरवार देर शाम उक्त स्थान पर व्यक्ति सड़क पर गुजर रहा था जो कि पुलिस की गाड़ी को आता देखकर घबरा गया
हरिपुर (गगन) : पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत जलरियां से पीछे पड़ते पुराना गुलेर क्षेत्र में एक राहगीर से पुलिस ने देसी शराब बरामद की है। वीरवार देर शाम उक्त स्थान पर व्यक्ति सड़क पर गुजर रहा था जो कि पुलिस की गाड़ी को आता देखकर घबरा गया तथा हड़बड़ाहट में वहां पर कुछ छुपाने की कोशिश करने लगा जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब गाड़ी रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8 बोतल देसी शराब नागपुरी संतरा मार्का की बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़ी हुई शराब को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।