Edited By Rahul Singh, Updated: 29 Aug, 2024 02:01 PM
नशा व मादक पदार्थों पर रोक लगाने के अपने अभियान में चिड़गांव पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने बुधवार को नेपाली मूल के एक व्यक्ति भरूने बूढ़ा पुत्र अमर बहादुर बूढ़ा निवासी नेपाल के कब्जे से 2.890 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस द्वारा...
रोहड़, (स.ह.): नशा व मादक पदार्थों पर रोक लगाने के अपने अभियान में चिड़गांव पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने बुधवार को नेपाली मूल के एक व्यक्ति भरूने बूढ़ा पुत्र अमर बहादुर बूढ़ा निवासी नेपाल के कब्जे से 2.890 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस मादक पदार्थ (अफीम) की अनुमानित कीमत बाजार में 6 लाख रुपए आंकी जा रही है।
डी.एस.पी. रोहडू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है तथा आरोपी को मादक पदार्थ के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच का नेतृत्व सब इंस्पैक्टर अमित शर्मा कर रहे हैं तथा पुलिस को इसमें किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का अंदेशा है।
उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अपने इस अभियान को जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।