Edited By prashant sharma, Updated: 17 Apr, 2021 06:15 PM

बिलासपुर शहर की मेन मार्किट समीप चंपा पार्क के पास स्थित एक दुकानदार पर एक व्यक्ति ने चाकू व तवे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बहरहाल घायल व्यापारी के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर शहर की मेन मार्किट समीप चंपा पार्क के पास स्थित एक दुकानदार पर एक व्यक्ति ने चाकू व तवे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बहरहाल घायल व्यापारी के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मेन मार्किट समीप चंपा पार्क के पास स्थित व्यापारी चमन गुप्ता अपनी दुकान पर अपने ग्राहकों को निपटा रहे थे कि उसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पचास रूपये की मांग की। जिसे उन्होंने थोड़ी देर बाद आने को कहा। पैसे मांगने वाला व्यक्ति वहां से गया और तुरंत चाकू तथा तवा लेकर आया और व्यापारी चमन गुप्ता पर पहले तवे से सिर पर प्रहार किया।
उसके बाद चाकू से चमन गुप्ता पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। जिससे चमन गुप्ता के शरीर पर चोट के निशान पड़ गए है। हालांकि चमन गुप्ता ने भी अपना बीच बचाव का प्रयास किया। चमन गुप्ता के परिजनों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से टेस्ट व प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। चमन गुप्ता ने कहा कि उनकी उस व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने पुलिस से हमलावर व्यक्ति को गिरफतार करने की मांग की है। गौरतलब है कि व्यापारी चमन गुप्ता जिला भाजपा के भी प्रमुख पदाधिकारी है। उधर, सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी यशवंत सिंह की अगुवाई में पहुंच गई थी। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहंुचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।