बर्फबारी से 50 सड़कें व 13 ट्रांसफार्मर बंद, 150 से अधिक पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

Edited By kirti, Updated: 14 Dec, 2019 12:02 PM

50 roads and 13 transformers closed due to snowfall

जंजैहली, बालीचौकी, करसोग और द्रंग में भारी बर्फबारी के बाद 13 मुख्य सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं, वहीं करीब 50 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई पंचायतों और गांवों में अंधेरा छा गया है। बालीचौकी एरिया में ही 28 ट्रांसफार्मर बंद होने से लोग...

मंडी/गोहर: जंजैहली, बालीचौकी, करसोग और द्रंग में भारी बर्फबारी के बाद 13 मुख्य सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं, वहीं करीब 50 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई पंचायतों और गांवों में अंधेरा छा गया है। बालीचौकी एरिया में ही 28 ट्रांसफार्मर बंद होने से लोग परेशान हैं। ठंड के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बिजली न होने से आग का ही सहारा है। बता दें कि वीरवार सुबह से ही भारी बर्फबारी के बाद जिला के जंजैहली, बालीचौकी, करसोग और द्रंग की 150 से अधिक पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है और इन पंचायतों के करीब 2000 से अधिक छोटे-बड़े गांव बर्फबारी की चपेट में हैं, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अगर बर्फबारी का क्रम इसी प्रकार जारी रहा तो और सड़केें भी बंद हो सकती हैं और अगर बर्फबारी थमी तभी ये बहाल हो सकती हैं।

इन क्षेत्रों में है विद्युत आपुर्ति ठप्प

वीरवार रात से ही गाड़ागुशैणी, खौली, टपनाली, सुकेती, पाली, छलवाटन, रोडाटन और थाटा एरिया में विद्युत आपुर्ति बंद है, वहीं करसोग में 4 पेयजल योजनाएं बंद हैं। इसके अलावा पराशर में भी पेयजल आपुर्ति ठंड के कारण पाइपें जमने से नहीं हो पाई है। थुनाग एरिया में 9 ट्रांसफार्मर बंद हैं और थाची, सोमगाड़, जंजी, सेरी, भनवास और चलौट में ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं।

ये सड़कें हुई हैं बर्फबारी से बंद

थुनाग उपमंडल में गाड़ागुशैणी से टपनाली घाट, छत्तरी से गाड़ागुशैणी, थाची से आगे डीडर, थाटा से समलवास, जंजैहली से छत्तरी-मगरूगला, जंजैहली से रायगढ़ और बखरोट, छत्तरी से जंजैहली वाया लस्सी, सुरढ़ से महुधार, महुधार से नलवागी, नलवागी से सलोट और खनेटी से खुहण सड़क बंद है। वहीं बरोट से मियोट सड़क भी बर्फबारी के चलते यातायात के लिए बंद हो गई है। इधर, सेगली से पराशर मार्ग भी यातायात के लिए वीरवार रात से पूरी तरह बंद है। शुक्रवार को केवल बिलागाड़ से मगरूगला और सुधराणी से थाटा मार्ग खोला जा सका, लेकिन दोपहर बाद फिर से बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!