रात ही रात में खेतों से चोरी हो गया 5 क्विंटल अदरक

Edited By prashant sharma, Updated: 29 Nov, 2021 11:50 AM

5 quintals of ginger was stolen from the fields overnight

चोर जब चोरी करने के लिए आते हैं तब वे कुछ भी चुराकर ले जाते हैं। क्या चुराकर ले जाएंगे इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। शातिर चोरों की कारस्तानी का एक मामला सामने आया है। बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में चोर किसानों के खेतों से

बिलासपुर : चोर जब चोरी करने के लिए आते हैं तब वे कुछ भी चुराकर ले जाते हैं। क्या चुराकर ले जाएंगे इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। शातिर चोरों की कारस्तानी का एक मामला सामने आया है। बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में चोर किसानों के खेतों से करीब 5 क्विंटल अदरक चुरा ले गए। खास बात यह रही कि चोर खेतों से अदरक निकाल रहे थे और इसकी खबर किसी को भी नहीं। किसानों ने इस संबंध में भराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि शाम को खेतों से जब वे घर लौटे तो खेतों में अदरक की फसल थी, परंतु सुबह जब खेत पर आए तो फसल गायब थी। भराड़ी के नजदीक लेहड़ी सरेल पंचायत के पूर्व उपप्रधान श्याम ठाकुर ने बताया कि चोर अब फसल चोरी भी करने लगे हैं। शनिवार शाम को वह खेतों में काम कर घर लौटे तो अदरक की फसल थी। रविवार सुबह खेतों में गए तो फसल गायब देखकर हैरान रह गए। 

उन्होंने बताया कि शातिर करीब 100 किलो अदरक चुरा कर ले गए हैं। श्याम ने बताया कि जब उन्होंने गांव में इस बात का जिक्र किया तो पता चला कि यशवंत सिंह का भी करीब 100 किलो, गुगाल गांव के कृष्ण का भी करीब 90 किलो लेहड़ी सरेल के अमर सिंह का भी 70 किलो अदरक खेतों से चोरी हो गया है। श्याम ने बताया कि खेतों से अदरक की फसल चुराने का यह पहला मामला है। उन्होंने बताया कि अदरक के दाम करीब 70 से 80 रुपये प्रति किलो हैं। अब अदरक बाजार में बेचकर आमदनी होनी थी तो चोर खेतों से ही फसल ले गए। खेतों की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार्य को किसी एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि पूरे गिरोह ने अंजाम दिया है। चुराए गए अदरक की कीमत 35 से 40 हजार रुपये आंकी जा रही है। भराड़ी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। टीम मौके का मुआयना कर तहकीकात कर रही है। बाजारों में भी पूछताछ की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!