Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 09:19 PM
विद्युत बोर्ड चम्बा ने बिजली का बिल न भरने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
चम्बा (प्रवीण): विद्युत बोर्ड चम्बा ने बिजली का बिल न भरने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। विद्युत उपमंडल चम्बा-1 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न श्रेणियों के 426 उपभोक्ताओं के कनैक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। विद्युत बोर्ड की इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के पास लाखों रुपए की राशि फंसी हुई है।
विद्युत उपमंडल चम्बा के एसडीओ हंसराज ने कहा कि इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने लंबे समय से अपने बिल का भुगतान नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं को नोटिस भी दिए गए, लेकिन फिर भी इन्होंने अपने बिल का भुगतान नहीं किया है। अब विद्युत बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अस्थायी तौर पर कनैक्शन कटने के बाद भी कोई बिल का भुगतान नहीं करता है तो विभाग एक तय सीमा के बाद स्थायी तौर पर विद्युत कनैक्शन काटने के आदेश जारी कर देगा। स्थायी तौर पर कनैक्शन कटने के बाद विद्युत उपभोक्ता को पहले मीटर की बकाया राशि का भुगतान करने के बाद नए सिरे से विद्युत कनैक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।