Edited By Rahul Singh, Updated: 02 Sep, 2024 10:29 AM
शिमला पुलिस ने बालूगंज क्षेत्र व कुमारसैन में अलग-अलग दो मामलों में चिटूटे के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है। बालूगंज पुलिस थाना में दर्ज मामले के तहत स्पैशल सैल की टीम तारादेवी-टुडू बाइफ्रिकेशन के पास गश्त पर थी तो इसी दौरान शोधी की ओर से दो लड़के...
शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस ने बालूगंज क्षेत्र व कुमारसैन में अलग-अलग दो मामलों में चिटूटे के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है। बालूगंज पुलिस थाना में दर्ज मामले के तहत स्पैशल सैल की टीम तारादेवी-टुडू बाइफ्रिकेशन के पास गश्त पर थी तो इसी दौरान शोधी की ओर से दो लड़के आए, जो पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़ने लगे तो उनमें से एक ने अपनी जेब से माइक्रोन बैग निकाला और बाहर फेंक दिया।
पुलिस ने जब इसकी जांच की तो इसमें 4.36 ग्राम चिट्टा निकला। आरोपियों की पहयान क्षितिज धाटा पुत्र राकेश पाल निवासी गांव व डाकघर केडीवान तहसील रोहड़ू और निखिल पुत्र श्याम सुंदर निवासी गांव हवानी डाकघर चलनैर तहसील ठियोग के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इन्हें नोटिस धमा दिया है।
उधर, कुमारसैन पुलिस थाना के तहत एन एच-5 नारकंडा कुमारसैन में पुलिस ने बाइक (नंबर-सी.एच.01 सीटी. 3861) के पास खड़े दलीप पुत्र स्व. रामकुमार निवासी मकान नंबर 2210/1 सेक्टर-37सी चंडीगढ़ और शिवम पठानिया पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 2274/2 सैक्टर-सी चंडीगढ़ के पास से 12.05 ग्राम हैरोइन और 1.07 ग्राम बैंक बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।