Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 07:56 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक आईएफएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, जबकि 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
शिमला (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक आईएफएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, जबकि 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। ये आदेश जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
राज्य सरकार ने आईएफएस अधिकारी एवं समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर राजेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें अब एमडी मिल्कफैड का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वहीं, अब तक मिल्कफैड के एमडी रहे एचएएस अधिकारी डॉ. विकास सूद का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब अतिरिक्त सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर लगाया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ-साथ उनके पास अतिरिक्त सचिव (राजस्व-डीएम) का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।
सरकार ने शिमला के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के पद पर भी नई तैनाती की है। संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ. विश्व मोहन देव चौहान को अब आरटीओ शिमला नियुक्त किया गया है। इससे पहले आरटीओ शिमला का अतिरिक्त कार्यभार एचएएस अधिकारी एवं अतिरिक्त सचिव परिवहन सूरी दास नेगी संभाल रहे थे। नई तैनाती के बाद सूरी दास नेगी को इस अतिरिक्त भार से मुक्त कर दिया गया है।