Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2025 02:28 PM

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के तहत पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के 2 युवकों को चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू/नग्गर (संजीव/आचार्य): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के तहत पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के 2 युवकों को चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 15 मील पुल के पास शिव बावड़ी इलाके में पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी। इस दाैरान टीम ने जम्मू से मनाली की और जा रही एक स्विफ्ट कार (JK 02BK-0106) काे जांच के लिए राेका। कार में 2 युवक सवार थे, जाेकि पुलिस काे देखकर घबराए गए। पुलिस ने शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली ताे उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दिलबाग सिंह (35) पुत्र मंजीत सिंह, निवासी मकान नंबर 387/ए, अप्पर बेली चाराना सतवारी, अलोरा (जम्मू-कश्मीर) और गुरमीत सिंह (43) पुत्र चंदा सिंह, निवासी मकान नंबर 21, केसी कॉलोनी, त्रिकुटा नगर (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच मुख्य आरक्षी संजय कुमार को सौंपी गई है।
एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की करते हुए बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चिट्टा कहां से आया और इसे आगे किसे बेचा जाना था। पुलिस को शक है कि आरोपियों के पीछे कोई बड़ा नशा तस्कर गिरोह काम कर रहा है। आगामी दिनों में इस नैटवर्क के और कड़ियों का खुलासा हो सकता है।