Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2025 11:37 AM

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने दोहरे रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के मैदानी इलाके घने कोहरे के आगाेश में हैं ताे वहीं पहाड़ों की रानी शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर धूप खिली हुई है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने दोहरे रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के मैदानी इलाके घने कोहरे के आगाेश में हैं ताे वहीं पहाड़ों की रानी शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने बिलासपुर जिले में कोहरे के कहर को देखते हुए अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिलासपुर में आज सुबह कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। बिलासपुर के अलावा कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर के निचले इलाकों में भी दृश्यता 100 मीटर से नीचे लुढ़क गई। इस सीजन में पहली बार कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने वाहन चालकों को सुबह के समय विशेष सावधानी बरतने और बहुत जरूरी न होने पर यात्रा टालने की सलाह दी है। दिलचस्प बात यह है कि कोहरे के कारण मैदानी इलाकों की रातें पहाड़ी शहर शिमला से भी ज्यादा सर्द हो गई हैं।
क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने हिमाचल पहुंच रहे पर्यटकों के लिए राहत की बात है। शिमला, कुफरी, मनाली, डल्हौजी, नारकंडा और कसौली जैसे प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट कोहरे से मुक्त हैं। यहां चटख धूप खिलने से मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है और कड़ाके की ठंड से भी राहत है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से 27 दिसम्बर तक प्रदेश में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ाैतरी होगी। हालांकि 28 और 30 दिसम्बर को मौसम करवट ले सकता है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। अगर बर्फ गिरती है तो अभी तक दिसम्बर में नदारद रही कड़ाके की ठंड की वापसी हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है।