Edited By Vijay, Updated: 01 Nov, 2025 03:39 PM

जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर (बंशीधर): जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में जहां युवक से 84.26 ग्राम चरस बरामद की गई, वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति को 12 बोतलें देसी शराब के साथ पकड़ा गया है।
पहले मामले में थाना बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान अलसू पुल के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 84.26 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान देवांशु ददवाल (21) निवासी हार तलावटा, तहसील देहरा व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, दूसरे मामले में थाना झंडूता की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान झंडूता में एक निजी बैंक के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी मनीष कुमार (28), निवासी गांव वांडा, तहसील झंडूता के कब्जे से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।