Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2023 10:22 PM
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत सुदरां (भरमाड़) गांव में 2 सगी बहनों द्वारा जहरीली दवाई का सेवन करने से हुई संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। इस प्रकार हुई मौत से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार गत दिवस शीतल (14) व अनु बाला (12) पुत्रियां उत्तम...
ज्वाली (ललित): पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत सुदरां (भरमाड़) गांव में 2 सगी बहनों द्वारा जहरीली दवाई का सेवन करने से हुई संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। इस प्रकार हुई मौत से हर कोई हैरान है। 2 बेटियों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार गत दिवस शीतल (14) व अनु बाला (12) पुत्रियां उत्तम चन्द घर पर थीं। इनकी माता जो आंगनबाड़ी में बतौर सहायिका कार्यरत है, आंगनबाड़ी गई थी जबकि पिता दिहाड़ी लगाने गया था। जब दोनों बहनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो किसी ने उनकी मां को सूचित किया, जिस पर मां उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गई। छोटी बहन की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे दूसरे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई व बड़ी बहन को टांडा अस्पताल ले गए परंतु उसकी भी मौत हो गई।
दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया लिया गया, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों पता चल सकेगा। दोनों बहनों ने जहरीली दवाई का सेवन क्यों किया ये अभी रहस्य ही है। वहीं परिजनों का कहना है कि जहरीली दवाई का सेवन गलती से हुआ है परंतु हैरानी की बात है कि दोनों बहनें एक साथ गलती कैसे कर सकती हैं। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
पुलिस को दिए बयान में नाबालिग बहनों के माता-पिता ने बताया कि दोनों बहनों ने गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया है तथा उस समय हम दोनों घर पर नहीं थे। पुलिस ने माता-पिता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है व पुलिस मामले के हर पहलू पर गम्भीरता से छानबीन कर रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि दोनों बहनों ने एक साथ जहरीली दवाई क्यों खाई, इस बारे कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here