Edited By Vijay, Updated: 24 Jan, 2023 11:33 PM

विधानसभा में चुनाव में नाहन हलके में भितरघात कर भाजपा का साथ देने के आरोप में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद चौधरी व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशिक अली पर निष्कासन की कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखा...
नाहन (साथी): विधानसभा में चुनाव में नाहन हलके में भितरघात कर भाजपा का साथ देने के आरोप में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद चौधरी व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशिक अली पर निष्कासन की कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दोनों पदाधिकारियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। नाहन क्षेत्र में 10 साल बाद चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस में घमासान जारी है और गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले पा रही है।
अल्पसंख्यक समुदाय के इन दोनों नेताओं पर कार्रवाई का फैसला कांग्रेस कमेटी नाहन मंडल के अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में लिया गया। ज्ञान चंद ने बताया कि दोनों कांग्रेसी पदाधिकारियों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया एवं भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गुप्त बैठकें बुलाई थीं। कांग्रेस प्रत्याशी को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करते हुए पार्टी के परंपरागत वोटरों को विभाजित करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से आजाद उम्मीदवार खड़ा करने की साजिश की है। दोनों पदाधिकारियों ने यह सब भाजपा के इशारे पर किया।
बैठक में नासिर रावत, बाबूराम, राकेश गर्ग, अशोक सैनी, ज्ञानचंद, जय सिंह, सोहन राजपूत, संजय चौधरी, अनुज अग्रवाल, ओम लाल, गुरदयाल पवार, राम प्रदीप ठाकुर, निखिल कुमार, मानसिंह, हरिकेश, कुलदीप धीमान, पालम सिंह, नरेंद्र तोमर, हरप्रीत कौर, शाकिर खान, अमजद खान, महबूब अली, आशीष सैनी, गुलफ ान, संजय सुयाल, प्रदीप, चौधरी राम, सुरेंद्र ठाकुर व ईश्वर सिंह ने भाग लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here