Edited By Kuldeep, Updated: 24 Feb, 2025 07:53 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी कालेज के सभागार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को लेकर बिहार से भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वचुर्अल माध्यम से जुड़े।
सुंदरनगर (सोढी/सोनी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी कालेज के सभागार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को लेकर बिहार से भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वचुर्अल माध्यम से जुड़े।
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भागलपुर में देश के किसानों को 19वीं किस्त जारी की है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के 9,73,000 किसानों को 180 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने जिला मंडी के 10 अग्रणी किसानों को सम्मानित भी किया तथा किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, विधायक राकेश जम्वाल, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति नवीन कुमार व कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी पंकज सूद भी मौजूद रहे।