Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 07:13 PM
![156 passed the ground test 613 failed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_12_09893239513nhn10-ll.jpg)
पुलिस विभाग में महिला व पुरुष कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को भी सैंकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने ग्राऊंड में खूब पसीना बहाया।
नाहन (आशु): पुलिस विभाग में महिला व पुरुष कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को भी सैंकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने ग्राऊंड में खूब पसीना बहाया। पुलिस लाइन नाहन में महिला व पुरुष के आरक्षी पदों के लिए डीआईजी गुरुदेव शर्मा की अध्यक्षता में 11 फरवरी से शारीरिक प्रवीणता व शारीरिक मापदंड परीक्षा चल रही है। 14 फरवरी को महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया का अंतिम दिन है, जबकि 15 से 20 फरवरी तक पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि गुरुवार के लिए 1100 महिला अभ्यर्थियों को एडमिड कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से कुल 769 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 156 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रवीणता व शारीरिक मापदंड परीक्षा पास की है, जबकि शेष 613 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहीं। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 165, दूसरे दिन 214 और तीसरे दिन गुरुवार को 156 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।