Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 06 Jul, 2022 04:02 PM

शिमला के ढली में में भूस्खलन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
शिमला, (ब्यूरो) : शिमला के ढली में में भूस्खलन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 के बाद ढली टनल के पास पैट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क पर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल गांव बटर नाल, तहसील जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय करीना की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि आशा (16) व कुलविंदर (24) घायल हो गए। सभी एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।