Sirmaur: जब अचानक बढ़ा यमुना का जलस्तर और टापू पर फंस गए 11 लाेग, पुलिस-एसडीआरएफ ने ऐसे बचाई जान

Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2025 07:03 PM

11 people stranded on island due to rising water level of yamuna river

सिरमाैर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत भंगानी से करीब 3 किलोमीटर दूर उत्तराखंड की सीमा में यमुना नदी के टापू पर अचानक 11 लोग फंस गए। इनमें 7 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल थीं।

पांवटा साहिब/नाहन (आशु): सिरमाैर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत भंगानी से करीब 3 किलोमीटर दूर उत्तराखंड की सीमा में यमुना नदी के टापू पर अचानक 11 लोग फंस गए। इनमें 7 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल थीं। इन सभी काे पुलिस, एसडीआरएफ व जल पुलिस ने रैस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार वीरवार को विकासनगर के बाडवाला साधना केंद्र के समीप यमुना नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे काम कर रहे मजदूर टापू पर फंस गए। सभी अपने कार्य में इतने व्यस्त थे कि उन्हें यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का आभास ही नहीं हुआ। देखते ही देखते महिलाएं और पुरुष मजदूर नदी के बीच टापू में फंस गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी डाकपत्थर को दी। सूचना मिलने मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ व जल पुलिस की मदद  रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाकर संबंधित 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

विकास नगर पुलिस के अनुसार टापू के चारों तरफ पानी होने की वजह से ये सभी लोग बाहर नहीं आ पा रहे थे। रैस्क्यू किए गए लोगों में कालीचरण पुत्र ठाकुर, अजीत कुमार पुत्र सतवीर, बिट्टू पुत्र ठाकुर, विक्की पुत्र भोपाल सिंह, अशोक पुत्र राजा, सूर्य पुत्र गामू सिंह, जगबीर पुत्र कलवा, हेमलता पत्नी अजीत, नीरज पत्नी बिट्टू, चंद्रावती पत्नी जगबीर, कल्पना पत्नी कालीचरण हाल निवासी डुमेट, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून शामिल हैं। वहीं सीओ विकासनगर भास्कर शाह ने बताया कि सभी 11 लोगों को सुरक्षित रैस्क्यू किया गया है। उन्होंने बरसात के मौसम में लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!