Kullu: मनाली से दारचा पहुंचे 101 वाहन, दीपकताल का किया रुख

Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 06:48 PM

101 vehicles reached darcha from manali and headed towards deeptal

मनाली से वीरवार को 101 वाहन दारचा पहुंचे। 40 वाहनों में 138 लोगों व पर्यटकों ने शिंकुला दर्रे सहित जंस्कार का रुख किया जबकि 61 वाहनों में 128 पर्यटकों ने दीपकताल का रुख किया।

मनाली  (सोनू) : मनाली से वीरवार को 101 वाहन दारचा पहुंचे। 40 वाहनों में 138 लोगों व पर्यटकों ने शिंकुला दर्रे सहित जंस्कार का रुख किया जबकि 61 वाहनों में 128 पर्यटकों ने दीपकताल का रुख किया। 2 दिन से पर्यटक जंस्कार घाटी की ओर भी रवाना हो रहे हैं। शिंकुला दर्रे के बहाल होने व पर्यटकों को सूरजताल तक अनुमति दिए जाने के बाद लाहौल के दारचा व जिस्पा पर्यटन स्थलों में भी रौनक लौट आई है।

लाहौल-स्पीति घाटी में भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है। पर्यटक शिमला से वाया किन्नौर व समदो होते हुए काजा पहुंच रहे हैं। लाहौल-स्पीति प्रशासन सभी पर्यटन स्थलों में लाऊड स्पीकर से पर्यटकों को खतरे से आगाह कर नदी किनारे जाने से रोकने को जागरूक कर रहा है। पर्यटन कारोबारी कालजंग और टशी ने बताया कि लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल सिस्सू, कोकसर, गोंदला, तांदी, दारचा, जिस्पा व त्रिलोकीनाथ में पर्यटकों की आमद बढ़ी है। दारचा चैक पोस्ट इंचार्ज मेघ सिंह ने बताया कि वीरवार को 40 वाहन शिंकुला जबकि 61 वाहन सूरजताल झील के लिए रवाना हुए। शिंकुला सहित सूरजताल में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!