Edited By Vijay, Updated: 28 Apr, 2021 07:13 PM

पुलिस थाना पालमपुर में तैनात 10 पुलिस कर्मी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 10 मामले आने के बाद पालमपुर पुलिस थाना को सील कर दिया गया है तथा अन्य सारे स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पुलिस थाना पालमपुर में तैनात कर्मचारियों का 2 दिन...
पालमपुर (भृगु): पुलिस थाना पालमपुर में तैनात 10 पुलिस कर्मी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 10 मामले आने के बाद पालमपुर पुलिस थाना को सील कर दिया गया है तथा अन्य सारे स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पुलिस थाना पालमपुर में तैनात कर्मचारियों का 2 दिन पहले रैंडम सैंपल लेकर टैस्ट करवाया गया था। टैस्ट रिपोर्ट में 10 पुलिस कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। चूंकि पालमपुर पुलिस थाना में तैनात अन्य स्टाफ इन संक्रमित 10 कर्मचारियों के संपर्क में आया है, ऐसे में इन सभी को होम आइसोलेशन तथा क्वारंटाइन कर दिया गया है। उधर, पुलिस थाना के समूचे भवन को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।
एक साथ 10 मामले सामने आने तथा पालमपुर पुलिस थाना भवन को सील किए जाने के पश्चात कांगड़ा जनपद पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने 29 अप्रैल तक पालमपुर पुलिस थाना में कार्य को बंद रखने तथा पालमपुर पुलिस थाना के कार्य को पुलिस थाना भवारना के माध्यम से संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं 48 घंटे के बाद अन्य सभी पुलिस कर्मियों के आरटी-पीसीआर टैस्ट भी करवाए जाएंगे। उधर, डीएसपी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के 10 मामले सामने आने के बाद पालमपुर पुलिस थाना भवन को सील कर दिया गया है तथा सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।