Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Aug, 2017 02:04 AM
बल्ह के एक गांव में एक युवती के अश्लील पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है।
नेरचौक: बल्ह के एक गांव में एक युवती के अश्लील पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पोस्टर पर युवती का नाम, मोबाइल नंबर व अश्लील बातें भी लिखी हुई हैं। मामला सामने आने पर जब पंचायत प्रधान व अन्य सदस्य युवती के घर पहुंचे तो युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर शक जताते हुए बताया कि उक्त युवक उनकी बेटी को कई मर्तबा तंग करता रहा है जिससे वे परेशान हैं। प्रधान ने थाना बल्ह में इस बारे शिकायत दर्ज करवाई है कि एक युवक ने गांव में एक युवती के अश्लील पोस्टर शनिवार रात को लगाए हैं लिहाजा कार्रवाई की जाए। उधर, थाना प्रभारी बल्ह संजीव सूद ने बताया कि इस संबंध में रिवालसर चौकी में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिस पर बोधराज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर जांच कर रहे हैं।