HRTC को चुनाव आचार संहिता में जारी हुए इतने हजार नए रूट

Edited By Punjab Kesari, Updated: 15 Oct, 2017 01:28 AM

hrtc has so many thousands of new routes released in the code of conduct

हिमाचल पथ परिवहन निगम को 3,637 नए रूट परमिट जारी किए गए हैं, जिसका हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस आप्रेटर यूनियन ने कड़ा विरोध किया है।

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम को 3,637 नए रूट परमिट जारी किए गए हैं, जिसका हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस आप्रेटर यूनियन ने कड़ा विरोध किया है। यूनियन के सचिव रमेश कमल का आरोप है कि चुनाव आचार संहिता के बीच सरकार ने गुपचुप तरीके से निगम को नए रूट जारी किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के दिन ही नए रूटों की अधिसूचना जारी की गई है। यूनियन का कहना है कि निगम को यदि नए रूट देने ही थे तो उन्हें पहले विज्ञापित क्यों नहीं किया। यूनियन का आरोप है कि सरकार ने निजी आपे्रटरों के साथ अन्याय किया है, जिससे प्रदेश भर में निजी आप्रेटरों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया है कि निगम में जे.एन.एन.यू.आर.एम. की बसों के लिए ये नए रूट परमिट जारी किए हैं।

JNNURM की बसों को चलाने के लिए बनाई गलत डी.पी.आर. 
यूनियन का आरोप है कि जे.एन.एन.यू.आर.एम. की बसों को चलाने के लिए पहले गलत डी.पी.आर. बनाई गई। इस डी.पी.आर. में निगम ने 13 कलस्टर बनाए थे लेकिन ये बसें कलस्टर से बाहर चलाई जा रही थीं। यूनियन का आरोप है कि जे.एन.एन.यू.आर.एम. की बसों के संचालन के लिए ही ये रूट परमिट जारी किए गए हैं। यूनियन का आरोप है कि आचार संहिता होने के बावजूद निजी आप्रेटरों के साथ अन्याय किया जा रहा है, जिसके चलते यूनियन अब चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी। यूनियन ने एच.आर.टी.सी. में खरीदी जा रही नई बसों की सी.बी.आई. जांच की मांग उठाई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!