चर्चित बाबा 3 दिन से अस्पताल में ले रहा VIP सेवाएं

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Jun, 2017 01:23 AM

famous baba taking vip services in hospital from 3 days

महिला पर तेजधार हथियार से हमला करने वाला रूड़ा गांव के श्री रामलोक मंदिर का संचालक व चर्चित बाबा अमरदेव क्षेत्रीय अस्पताल में रैफर करने के बाद भी डटा हुआ है।

सोलन: महिला पर तेजधार हथियार से हमला करने वाला रूड़ा गांव के श्री रामलोक मंदिर का संचालक व चर्चित बाबा अमरदेव क्षेत्रीय अस्पताल में रैफर करने के बाद भी डटा हुआ है। वह यहां पिछले 3 दिन से वी.आई.पी. विशेष कक्ष नंबर 1 में रह रहा है  और वी.आई.पी. सेवाएं ले रहा है। जानकारी के अनुसार बाबा अमरदेव इस समय 24 जून तक न्यायिक हिरासत में चल रहा है। उसे 8 जून को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती करवाया गया था। उक्त बाबा ने जोड़ों में दर्द, बाईं ओर सुन्नपन और बार-बार उल्टियां आने की शिकायत की थी।

अस्पताल प्रशासन ने गठित की थी 3 चिकित्सकों की टीम
बाबा की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने 3 चिकित्सकों की टीम उसकी चिकित्सीय जांच व इलाज के लिए गठित की थी। इस टीम में सर्जन डा. राजकुमार, ऑर्थो विशेषज्ञ डा. जय शर्मा व मैडीसिन से डा. राजन उप्पल शामिल थे। चिकित्सकों की टीम ने बाबा को 14 जून को आई.जी.एम.सी. रैफर किया था लेकिन वह शुक्रवार को भी यहीं पर था। अस्पताल प्रशासन ने बाबा को शिमला रैफर करने की सूचना जेल प्रशासन के अधिकारियों को दी है, बावजूद इसके वह यहां 3 दिन से डटा हुआ है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!