Shimla: विशेष ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के लिए खिलाड़ी इटली रवाना, जानें क्या बोले CM सुक्खू

Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2025 05:03 PM

players left for italy for special olympics world winter games

विशेष ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के लिए चयनित हिमाचल प्रदेश के एथलीट व प्रशिक्षक सोमवार को इटली रवाना हुए।

शिमला (अभिषेक) : विशेष ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के लिए चयनित हिमाचल प्रदेश के एथलीट व प्रशिक्षक सोमवार को इटली रवाना हुए। विश्व शीतकालीन खेलें 7 से 16 मार्च तक इटली के ट्यूरिन में आयोजित होंगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश से 24 एथलीट और प्रशिक्षक रवाना हुए हैं। इन खेलों के लिए भारतीय दल में कुल 49 सदस्य शामिल हैं। ये एथलीट स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, स्नोशूइंग और फ्लोर बाल जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा भी उपस्थित थे। इस दल के रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चयनित 49 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में से 24 एथलीट और कोच हिमाचल प्रदेश से संबंधित हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी इस आयोजन में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तथा देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी।

विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। ओलिंपिक, शीतकालीन ओलिंपिक और पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए की गई है। रजत पदक विजेताओं के लिए 2 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं के लिए 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए की गई है। एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं के लिए 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं के लिए 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए की गई है। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं के लिए 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए व कांस्य पदक विजेताओं के लिए 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!