गोली लगने से युवक घायल

Edited By prashant sharma, Updated: 06 Dec, 2020 01:12 PM

youth injured by being shot

पुलिस थाना लंबागांव के तहत देर रात कुछ अज्ञाज लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज में भती किया गया है।

बैजनाथ (गौरव) : पुलिस थाना लंबागांव के तहत देर रात कुछ अज्ञाज लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज में भती किया गया है। जानकारी के अनुसार लंबागांव निवासी विनय शर्मा पुत्र स्वर्गीय बलराम शर्मा गांव दसलूं, लोअर लंबागांव को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल विनय को उसके परिवार के सदस्य रात को ही टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को दिए अपने बयान में विनय ने बताया कि गत रात करीब 10ः15 बजे अपने घर से खाना खाने के उपरांत सडक़ पर टहल रहा था तो लंबागांव की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे। उन्होंने तलवाड़ जाने के लिए रास्ता पूछा। अभी वह कुछ बोल पाता कि उन्होंने एकदम मुंह पर स्प्रे किया।

वह अपने बचाव के लिए उनसे भिड़ गया और काफी शोर मचाया। शोर मचाने पर उनमें से किसी एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली शरीर के निचले हिस्से में लगी। अंधेरा होने के कारण यह पता नहीं चला कि गोली किस हथियार से चलाई गई। आनन फानन में हमलावरों ने अपनी गाड़ी को मोड़ा और लंबागांव की तरफ भाग गए। गोली लगने व मारपीट से विनय के मुंह व पेट में चोटें आई हैं। रात को ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंच गए थे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खिलाफ 307/34 आईपीसी 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर,  घटना की पुष्टि थाना प्रभारी लंबागांव अश्वनी शर्मा ने की है। पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन रात को ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया भी उनके साथ मौजूद रहे।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!