Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2025 03:25 PM

चम्बा जिले की कंदला पंचायत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की पहचान मोहिंद्र कुमार (41) पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव कंदला के रूप में हुई है।
चम्बा (काकू): चम्बा जिले की कंदला पंचायत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की पहचान मोहिंद्र कुमार (41) पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव कंदला के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहिंद्र कुमार मंगलवार सुबह घर की छत पर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से वह मकान के साथ लगते ट्रांसफार्मर पर जा गिरा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मोहिंद्र कुमार के गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में चम्बा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मेडिकल काॅलेज पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने मोहिंद्र की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। इसके चलते पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।