Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2023 10:07 PM

कुल्लू-मनाली हाईवे पर 15 मील के पास ब्यास नदी में गिरने से एक युवक तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ब्यास नदी में कबाड़ इकट्ठा कर रहा था तो इसी दौरान नदी में गिर गया।
नग्गर (आचार्य): कुल्लू-मनाली हाईवे पर 15 मील के पास ब्यास नदी में गिरने से एक युवक तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ब्यास नदी में कबाड़ इकट्ठा कर रहा था तो इसी दौरान नदी में गिर गया। लोगों ने बताया कि उन्होंने एक युवक को नदी के तेज बहाव में बहते हुए देखा जो शायद तैरना भी जानता था मगर तेज बहाव के कारण बहता चला गया। 2 भागों में बह रही ब्यास नदी की दूसरी ओर वह बीच में पत्थर के सहारे बच भी गया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवक कुछ समय नदी के बीच पत्थर पर बैठा दिखाई दे रहा है मगर कुछ समय बाद उसने एक बार फिर तैर कर बाहर निकलने का प्रयास किया मगर इस बार वह असफल रहा।
पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है। एसएचओ पतलीकूहल राजीव लखनपाल ने बताया कि युवक बिहार का निवासी है, जिसका नाम सतरुल है। वह ब्यास में आई बाढ़ के बाद किनारों पर पहुंचे कबाड़ को इकट्ठा कर रहा था। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए 2 टीमें बनाई हैं। इनमें से एक पतलीकूहल से रायसन व दूसरी 15 मील से पतलीकूहल के बीच युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here