Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 10:46 PM

कुपवी के बिशु मेले में कांस्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपी को एसएचओ व पुलिस कांस्टेबल द्वारा सरकारी गाड़ी से पुलिस थाना ले जाते समय हमलावरों द्वारा किए गए हमले व आरोपी को छुड़ाने के मामले में पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है, ताकि उनकी धरपकड़ की...
शिमला (संतोष): कुपवी के बिशु मेले में कांस्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपी को एसएचओ व पुलिस कांस्टेबल द्वारा सरकारी गाड़ी से पुलिस थाना ले जाते समय हमलावरों द्वारा किए गए हमले व आरोपी को छुड़ाने के मामले में पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है, ताकि उनकी धरपकड़ की जा सके।
पुलिस ने यह मामला दंगे सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है। चौपाल उपमंडल के कुपवी बाजार में आयोजित बिशु मेले के दौरान पुलिस कांस्टेबल के साथ बदसलूकी और हमले के मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 132 (लोक सेवक को कर्त्तव्य से रोकना), 126(2) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 121(1) (दंगा करना), 191(2) व 191(3) (पुलिस हिरासत से भागने में मदद करना) और 190 (सरकारी कार्य में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस पर दबाव बनाते हुए पूरी घटना को अंजाम दिया, जिससे पुलिसकर्मी असहाय रह गए और आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हमलावरों की पहचान करनी आरंभ कर दी है, जल्द ही उनकी धरपकड़ की जाएगी।