Shimla: आरोपी को छुड़ाने के मामले में हमलावरों की पहचान करने में जुटी पुलिस, केस दर्ज

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 10:46 PM

shimla accused attacker police identity

कुपवी के बिशु मेले में कांस्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपी को एसएचओ व पुलिस कांस्टेबल द्वारा सरकारी गाड़ी से पुलिस थाना ले जाते समय हमलावरों द्वारा किए गए हमले व आरोपी को छुड़ाने के मामले में पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है, ताकि उनकी धरपकड़ की...

शिमला (संतोष): कुपवी के बिशु मेले में कांस्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपी को एसएचओ व पुलिस कांस्टेबल द्वारा सरकारी गाड़ी से पुलिस थाना ले जाते समय हमलावरों द्वारा किए गए हमले व आरोपी को छुड़ाने के मामले में पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है, ताकि उनकी धरपकड़ की जा सके।

पुलिस ने यह मामला दंगे सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है। चौपाल उपमंडल के कुपवी बाजार में आयोजित बिशु मेले के दौरान पुलिस कांस्टेबल के साथ बदसलूकी और हमले के मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 132 (लोक सेवक को कर्त्तव्य से रोकना), 126(2) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 121(1) (दंगा करना), 191(2) व 191(3) (पुलिस हिरासत से भागने में मदद करना) और 190 (सरकारी कार्य में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस पर दबाव बनाते हुए पूरी घटना को अंजाम दिया, जिससे पुलिसकर्मी असहाय रह गए और आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हमलावरों की पहचान करनी आरंभ कर दी है, जल्द ही उनकी धरपकड़ की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!