Edited By Vijay, Updated: 18 Aug, 2024 12:03 PM
आईजीएमसी शिमला में गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर पालमपुर के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। उक्त हादसा शनिवार मध्यरात्रि घटित हुआ।
शिमला (संतोष/योगराज): आईजीएमसी शिमला के गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर पालमपुर के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। उक्त हादसा शनिवार मध्यरात्रि घटित हुआ। शनिवार देर रात होस्टल के बाहर जब कुछ गिरने की आवाज आई तो होस्टल में रहने वाली छात्राएं बाहर निकलीं। उन्होंने देखा कि दीवार के साथ एक युवक गिरा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलैंस को बुलाया और युवक को तुरंत आईजीएमसी ले गए लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान करण पटियाल निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है और वह सोलन जिला स्थित एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था।
कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना का मुद्दा पहले से ही देश में गर्माया हुआ है और अब राजधानी शिमला में गर्ल्स मेडिकल होस्टल में इस तरह की घटना होने से हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि गर्ल्स होस्टल में युवक चौथी मंजिल पर देर रात क्या कर रहा था और वहां कैसे पहुंचा। इस मामले के चलते होस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं । सूचना के अनुसार होस्टल के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है कि आखिरकार युवक कब और कैसे गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल तक पहुंच गया।
वहीं शिमला के सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि युवक की गिरने की वजह से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here