Edited By Kuldeep, Updated: 10 Nov, 2024 08:43 PM
पिछले एक माह से अधिक समय से बारिश और बर्फबारी के लिए तरस रहे लोगों पर सोमवार को इंद्रदेव मेहरबान हो सकते हैं।
शिमला (संतोष): पिछले एक माह से अधिक समय से बारिश और बर्फबारी के लिए तरस रहे लोगों पर सोमवार को इंद्रदेव मेहरबान हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार 11 नवम्बर को हल्के पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं है। हालांकि यह आसार हिमालयी रेंज के पर्वतीय इलाकों पर देखने को मिल सकते हैं, जबकि मैदानी इलाके कोहरे के आवरण से घिरे रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को सुबह व रात के समय भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में बहुत अधिक घना कोहरा, जबकि बल्ह घाटी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 12 से 14 नवम्बर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 15 व 16 नवम्बर को एक बार फिर से हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी होने का अनुमान है।
रविवार को राजधानी शिमला सहित औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन, बिलासपुर, मंडी व सुंदरनगर में कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और अब अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 20.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 3.7 डिग्री रहा, जबकि कुकुमसेरी में माइनस 0.2 डिग्री रहा है।