युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर हलचल तेज, ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक होगा नई इकाइयों का गठन

Edited By Rahul Rana, Updated: 08 Aug, 2024 02:46 PM

youth congress election

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी को 3 अगस्त को पूरी तरह से भंग कर देने के बाद अब युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का ऐलान कर दिया गया है, जिसके लिए हलचल तेज हो गई है। युवा कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक नई इकाइयों का गठन किया...

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी को 3 अगस्त को पूरी तरह से भंग कर देने के बाद अब युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का ऐलान कर दिया गया है, जिसके लिए हलचल तेज हो गई है। युवा कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक नई इकाइयों का गठन किया जाएगा। इसी के तहत वीरवार को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी दिलीप सिंह तोमर ने जिला ऊना के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।

दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में 18 से 35 वर्ष तक के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव को भी नए सिरे से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त जिला, संसदीय क्षेत्र और प्रदेश इकाई का भी गठन किया जाएगा। 

दिलीप तोमर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा युवाओं में नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने की उद्देश्य से युवा कांग्रेस के चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने हेतु प्रत्याशी को 150 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।

ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर 17 लोगों की कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें सबसे अधिक मत हासिल करने वाले व्यक्ति को अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी अध्यक्ष और महासचिव के लिए अलग चुनाव होगा और यही प्रक्रिया लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश इकाई के लिए भी अपनाई जाएगी।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!