Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2025 12:46 PM

हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस की विशेष जांच टीम काे बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुंजा मतरालियों क्षेत्र से एक युवक को स्मैक/हैरोइन के साथ रंगे हाथों...
पांवटा साहिब (कपिल): हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस की विशेष जांच टीम काे बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुंजा मतरालियों क्षेत्र से एक युवक को स्मैक/हैरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक क्षेत्र में नशा बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही विशेष जांच टीम ने कुंजा मतरालियों इलाके में जाल बिछाया और छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी के पास मौजूद एक स्वीटपैक से 2.95 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान इनाम सिद्दीकी (32) पुत्र मोहम्मद इकरार निवासी वार्ड नंबर -10, देवीनगर (पांवटा साहिब) के रूप में हुई है। पुरुवाला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस आराेपी से नशीले पदार्थों के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके।