Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2021 04:18 PM

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मार्च, 2021 में मंडी, कुल्लू और लाहौल- स्पीति जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई खुली भर्ती में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को वल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में हो रही है।
केलांग (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मार्च, 2021 में मंडी, कुल्लू और लाहौल- स्पीति जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई खुली भर्ती में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को वल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में हो रही है। सेना भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एम राजा राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं किए हैं वे मंडी स्थित कार्यालय से इन्हें जल्द प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को वल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में 25 जुलाई को सुबह 5 बजे अपने एडमिट कार्ड और 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पहुंचना होगा।