हरियाणा में सिरमौर के कामगार की हत्या मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2026 01:26 PM

worker s murder case escalated family appealed to sp for justice

हिमाचल प्रदेश के साथ लगते हरियाणा राज्य के कालाअम्ब में हाल ही में सामने आए जिला सिरमौर के एक कामगार युवक की बर्बर पिटाई कर हत्या किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

नाहन (आशु): हिमाचल प्रदेश के साथ लगते हरियाणा राज्य के कालाअम्ब में हाल ही में सामने आए जिला सिरमौर के एक कामगार युवक की बर्बर पिटाई कर हत्या किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार समेत इलाके के ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इसी कड़ी में हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सीटू राज्य सचिव आशीष कुमार, किसान सभा जिला अध्यक्ष सतपाल मान, इंद्रजीत, महिला मंडल अध्यक्ष सीता देवी, शेर सिंह, जनवादी महिला समिति से रेणु, पीड़ित के पिता सलिंदर, मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल, राजेंद्र, दर्शन, रिंकू, मान सिंह, पूनम, राजू सहित काफी संख्या में लोगों व सीटू और किसान सभा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नाहन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी से हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह केवल मारपीट नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या और गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है।

आराेपियाें ने बच्चों को छोड़ने के लिए मांगे पैसे 
गुरुवार को एसपी से मिलने नाहन पहुंचे पीड़ित पक्ष के अनुसार कालाअम्ब (हरियाणा) की शिवालिक कॉलोनी में सिरमौर जिला के ददाहू क्षेत्र के निवासी कामगार युवक लखनपाल उर्फ लक्की, विजय और नीरज के साथ आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की। हमले में लखनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि हमले के बाद भी आरोपियों का आतंक खत्म नहीं हुआ। पीड़ित परिवार को लगातार फोन पर धमकियां दी गईं और बच्चों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग की गई। आरोप है कि पीड़ितों को जबरन आपत्तिजनक सामग्री खिलाकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है। परिवार का कहना है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद हरियाणा के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में केवल हल्की धाराएं लगाई गईं, जिससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद कमजोर पड़ती नजर आ रही है। पीड़ितों का आरोप है कि यदि समय रहते कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जाता तो आरोपियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।

PunjabKesari

पीड़ित परिवार ने एसपी सिरमौर से की ये मांग
सिरमौर निवासी पीड़ित परिवार ने एसपी सिरमौर से मांग की है कि हरियाणा पुलिस से समन्वय स्थापित कर मामले में साजिशन हत्या, एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराएं जोड़ी जाएं। सभी नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और परिवार को किसी भी प्रकार की धमकी से सुरक्षा प्रदान की जाए। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि बाहर काम कर रहे हिमाचल के मजदूरों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष, पारदर्शी और तेज जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। 

परिवार को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष : आशीष कुमार
इस मौके पर सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि सीटू इस जघन्य अपराध के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से भी मांग की कि वह इस मामले में तुरंत संज्ञान ले और राज्य की सीमाओं के बाहर काम कर रहे हिमाचली कामगारों की सुरक्षा के लिए ठोस और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।

एसपी सिरमौर ने दिया आश्वासन
इस मामले में एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने  प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कालाअम्ब (हरियाणा) में कामगार की युवक की हत्या से जुड़े मामले को लेकर वे हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से स्वयं बातचीत करेंगे। एसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और हरियाणा पुलिस से समन्वय कर उचित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!